दसवीं में टॉप 500 विद्यार्थियों को मिलेंगे फ्री लैपटॉप ** 95 फीसद से ज्यादा अंक लेने वाले 693 में से 500 का होगा चयन ** प्रदेश में पहली बार मिलेंगे विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के तहत लैपटॉप फतेहाबाद : शिक्षा विभाग ने पहली बार हरियाणा स्टेट मेरिट छात्रवृत्ति स्कीम के अंतर्गत वार्षिक बोर्ड परीक्षा कक्षा दसवीं में मेरिट के आधार पर प्रदेश के 500 विद्यार्थियों को फ्री लैपटॉप देने का फैसला लिया है। ऐसा पहली बार हो रहा है जब सरकार मेधावी विद्यार्थियों को सम्मान देने के लिए उन्हें फ्री लैपटॉप दे रही है। शिक्षा विभाग ने दसवीं की परीक्षा में 95 फीसद से ज्यादा अंक लेने वाले 693 विद्यार्थियों की सूची जारी की है। इनमें से गाइडलाइन के मुताबिक मेरिट के आधार पर 500 विद्यार्थियों को चयन होगा और उन्हें लैपटॉप मिलेगा। यह लैपटॉप कब मिलेंगे अभी तय नहीं हो पाया है मगर शिक्षा निदेशालय ने सूची जारी कर मेरिट के आधार पर विद्यार्थियों की रिपोर्ट मांगी है। यूं बनेगी विद्यार्थियों की लिस्ट बोर्ड परीक्षा कक्षा दसवीं की मेरिट के आधार पर प्रथम 100 छात्र सभी वर्ग के शामिल होंगे। 1’ मेरिट...
Jai Baba Pagal Pir ji Maharaj Ki Jai Ho..... कैसे कह दूँ कि मेरी, हर दुआ बेअसर हो गई, मैं जब जब भी रोया, मेरे बाबा को खबर हो गई…!!! ~जय बाबा पागल पीर महाराज की ~ Editor..... Manny Bhukal
बाबा जी के भंडारे के समापन पर काफी ऊँचा झण्डा लिए बाबा के बक्त जुलुस के रूप में निकल रहे थे तभी 132 kv करेड़ा भीलवाड़ा लाइन पर काफी ऊँचा झण्डा होने के कारण हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने के कारण 7 लोगो की मोत हो गई....plz विडिओ को शयर करे ताकि आगे ऐसा हादसा न हो